गुजरात राज्य शैक्षणिक संघ संकलन समिति की बेठक
गुजरात राज्य शैक्षणिक संघ संकलन समिति की बेठक 24 जुलाई 2015 के दिन गुजरात सरकार के साथ कर्मचारियो के प्रश्नों की चर्चा विचारणा करके उकेल लाने की थी. इस बेठक में जो प्रश्नों की चर्चा हुई और उसका उकेल क्या आ सकता हे इससे सम्बंधित एक अधिसूचना गुजरात राज्य उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ महामंडल द्वारा घोषित की गई हे जो यहाँ पर निचे दी गई हे.
Post a Comment