▶ चीन करेगा नए E-5 चंद्र मिशन के वाहक रॉकेट का परीक्षण:
  • → मानवरहित अंतरिक्षयान चांद पर उतारने और फिर उसे धरती पर लौटाने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत चीन चांग ई-5 चंद्र मिशन के वाहक रॉकेट का परीक्षण करेगा. जिसे तियानजिन बंदरगाह से अभ्यास के लिए लाया गया है. चीन अपने चंद्र मिशन को 2017 के आस-पास अंजाम दे  सकता है.
▶स्पेन बना यूरोपीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2015 का विजेता:
  • → यूरोपीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2015 में स्पेन ने लिथुआनिया को 80-63 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इस चैम्पियनशिप के पिछले चार संस्करणों में स्पेन का यह तीसरा खिताब है।
▶आईसीसी मैच रेफरी नियुक्त किए गए रिचर्ड्सन:
  • → वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिची रिचर्ड्सन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैच रेफरियों के इलीट पैनल में शामिल किया गया है. आईसीसी ने इस पद पर रिचर्ड्सन की नियुक्ति की पुष्टि की.
▶भारतीय वुशू टीम ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में जीते 12 पदक:
  • → भारतीय वुशू टीम ने तेहरान में पांचवें इंटरनेशनल पार्स वुशू कप में एक स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदक जीते। एल बुधचंद्र सिंह ने ईरान के मसूद अंसारी को हराकर 56 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
  • मुकेश चौधरी फाइनल में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मोहसिन सैफी से हार गए। रजनी देवरी को फाइनल में ईरान के सजास अब्बासी ने मात दी।
▶श्रीलंका पर मानवाधिकार जांच की संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त की रिपोर्ट जारी:
  • → 16 सितंबर 2015 को जेनेवा, स्विट्जरलैंड में श्रीलंका पर मानवाधिकार जांच (ओआईएसएल) की संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त की रिपोर्ट जारी कर दी गई. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त ने ओआईएसएल की नियुक्ति 2014 में की थी.
  • ओआईएसएल ने 2002 और 2011 
▶नेपाल की संसद ने नए संविधान को मंजूरी दी:
  • → सात वर्षों के श्रमसाध्य प्रयासों और विचार–विमर्श के बाद नेपाल के संविधान सभा ने 16 सितंबर 2015 को नए संविधान को मंजूरी दे दी और संविधान मसौदा की प्रस्तावना का समर्थन किया. संविधान का अनुच्छेद 301 संविधान के शीर्षक और लागू होने की तिथि को परिभाषित करता है.


Post a Comment

 
Top