◆ Hello Friends ! Here Are All Important Current News of date 03-10-2015. This information will help you all for any Competitive Exams preparation. ◆

●एनएलसी ने अपना 10 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया:
  • → वेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) ने 28 सितंबर 2015 को 10 मेगावाट  क्षमता वाले अपने पहले सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की. कॉरपोरेशन का यह पहला अक्षय ऊर्जा परियोजना है. 54 एकड़ में फैले इस संयंत्र को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने 74.60 करोड़ रुपयों की लागत से लगाया है. संयंत्र में कुल 48000 सौर फोटो वोल्टायिक मॉड्यूल्स हैं.
●अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस विश्व स्तर पर मनाया गया:
  • → अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्तूबर 2015 को ‘सस्टेनेबिलिटी एंड ऐज इंक्लूजिवनेस इन द अर्बन एनवायरमेंट’ (Sustainability and Age Inclusiveness in the Urban Environment) विषय के साथ विश्व स्तर पर मनाया गया.
●पीएम मोदी ने खूंटी में सोलर पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया:
  • → प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी जिले के सिविल कोर्ट में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया।
●प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत 14 करोड़ से अधिक के ऋण वितरित:
  • → प्रधानमंत्री के द्वारा गत 8 अप्रैल को विनिर्माण, व्यापार एवं सेवा क्षेत्र में छोटे सूक्ष्म उद्यमों के लिये ऋण प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का शुभारम्भ किया गया था. इसके अन्तर्गत हितग्राहियों को तीन वर्गों में बांटकर उन्हें ऋण उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
●विश्व व्यापार संगठन ने 2015 की वार्षिक रिपोर्ट जारी की:
  • → विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने 30 सितंबर 2015 को वर्ष 2015 की वार्षिक रिपोर्ट जारी की. इसमें डब्ल्यूटीओ की वर्ष 2014 एवं 2015 की गतिविधियों की जानकारी दी गयी है.
  • इसके अतिरिक्त इसमें विश्वभर में व्यापार परिदृश्य और निकट भविष्य के लिए विकास दर के आंकड़े प्रदान किये गये हैं.


Post a Comment

 
Top