●वुहान ओपनवर्ल्ड नंबर वन सानिया हिंगिस ने जीतासाल का 7वां टाइटल:-
  • → भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट का टाइटल जीत लिया। दोनों ने  रोमानिया की इरिना केमिला बेगू और मोनिका निकेल्कू को हराया। इंडो-स्विस जोड़ी ने इन्हें सीधे सेटों में 6-2 और 6-3 से हराया

  • ● इस साल के 7 खिताब :-
    • → इंडियन वेल्स
    • मियामी ओपन
    • चार्ल्सटन
    • विंबलडन
    • यूएस ओपन
    • ग्वांगझू ओपन
    • वुहान ओपन
●टी-20: सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली:-
  • → भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाल बल्लेबाज बन गए हैं। गांधी-मंडेला क्रिकेट क्रिकेट सीरीज के पहले टी-20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी पारी का 28 वां रन बनाने के साथ ही यह कीर्तिमान बना लिया।
●भारत का इण्डोनेशिया के साथ द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास का शुभारंभ:-
  • → नौसेना की अण्डमान एवं निकोबार कमान में तैनात स्वदेशी नौसैनिक अपतट गश्ती जहाज़ (एनओपीवी) आईएनएस सरयू, समुद्री निगरानी वायुयान डोर्नियर के साथ इस वर्ष होने वाली ‘समन्वित निगरानी’ (कोरपैट) के छब्बीसवें संस्करण में सम्मिलित होगा।
●आठवीं एशियाई एयर गन चैंपियनशिप में हीना सिद्धू ने स्वर्ण पदक जीता:-
  • → भारत की महिला पिस्टल शूटर हीना सिद्धू ने 8वीं एशियाई एयर गन चैंपियनशिप के दौरान 30 सितंबर 2015 को नई दिल्ली में आयोजित महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
  • पूर्व विश्व चैंपियन हीना ने 197.8 के स्कोर के साथ खिताब जीता. वह 40 शॉट के क्वालिफाइंग राउंड में भी 387 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं थीं.
●डॉ अनूप के पुजारी स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त:-
  • → डॉ अनूप के पुजारी ने 1 अक्टूबर 2015 को स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया.
●सरत कुमार आचार्य ने एनएलसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पद ग्रहण किया:-
  • → सरत कुमार आचार्य ने 1 अक्टूबर 2015 को नेवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया.


Post a Comment

 
Top