Daily Current Affairs Digest Date 9th,10th and 11th November 2015.
Hello Friends ! Here are all Important Happening News Updates On Date 7th November 2015. These All Current affairs News will Help You For any Competitive Exams.
Hello Friends ! Here are all Important Happening News Updates On Date 7th November 2015. These All Current affairs News will Help You For any Competitive Exams.
बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का हुआ सफल परीक्षण:
- ओडिशा के तट पर लॉन्ग रेंज बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण हुआ। मिसाइल को रोड मोबाइल लॉन्चर से फायर किया गया। आर्मी स्ट्रेटजिक फोर्स कमांड की ओर से टेस्ट की गई इस मिसाइल की मारक क्षमता 4000 किमी दूर तक है। इसके कामयाब टेस्ट से अब पाकिस्तान और चीन जद में होंगे।
36 साल बाद ईरान में होगी महिला राजदूत की नियुक्ति:
- 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद पहली बार कोई महिला ईरान की तरफ से किसी दूसरे देश में बतौर एंबेसडर नियुक्त की गई है। मरजिह अकहाम को मलेशिया में ईरान का एंबेसडर बनाया गया है। अकहाम फिलहाल ईरान के विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता है। ईरान के फॉरेन मिनिस्टर जावेद जरीफ ने को इसकी घोषणा की।
नैनालाल किदवई बनीं सिप्ला की स्वतंत्र निदेशक:
- सिप्ला ने एचएसबीसी इंडिया की निवर्तमान चेयरमैन नैनालाल किदवई को अपने निदेशक मंडल में बतौर स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।
रणजी ट्रॉफी में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बैट्समैनबने वसीम जाफर:
- टीम इंडिया के ओपनिंग बैट्समैन रहे वसीम जाफर रणजी ट्रॉफी में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बैट्समैन बन गए हैं। रणजी के इस सीजन में बंगाल के खिलाफ खेलते हुए 37 साल के जाफर ने यह अचीवमेंट हासिल की।
पेरिस मास्टर्स टेनिस : एंडी मरे को हरा जोकोविच चौथीबार बने चैम्पियन:
- वर्ल्ड नंबर वन सर्बिया के नोवक जोकोविच पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में चौथी बार चैम्पियन रहे। 28 वर्षीय जोकोविच ने ब्रिटेन के एंडी मरे को 90 मिनट के मैच में 6-2, 6-4 से हराकर साल का 10वां खिताब जीता। इस जीत के साथ ही जोकोविच पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने एक ही साल में 6 एटीपी मास्टर्स सीरीज में खिताब जीते हैं।
पहला राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव संपन्न:
- भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के जनपथ स्थित आईजीएनसीए में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव संपन्न हो गया।
टाटा और बोइंग के बीच हुआ करार, साथ मिलकर बनाएंगेअपाचे हेलीकॉप्टर:
- मल्टीनेशनल कंपनी बोइंग और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स साथ मिलकर अपाचे हेलीकॉप्टर बनाएंगे। दोनों ने एक संयुक्त उद्यम की घोषणा की है, जिसके तहत भारत में विमान के हवाई ढांचे का विनिर्माण होगा और एकीकृत प्रणाली के विकास के अवसरों पर सहयोग किया जाएगा।
केंद्रीय योजनाओं में केंद्र-राज्य की 60:40 हिस्सेदारी तय:
- केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय विकास एजेंडा का हिस्सा मानी जाने वाली 17 मूल योजनाओं पर होने वाले खर्च में केंद्र व राज्य की हिस्सेदारी 60:40 के अनुपात में तय की है।
अक्टूबर, 2014 की तुलना में अक्टूबर 2015 में अप्रत्यक्षकर राजस्व संग्रह में 36.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी:
- अक्टूबर, 2014 की तुलना में अक्टूबर 2015 के दैरान अप्रत्यक्ष कर राजस्व संग्रह (अस्थायी) में 36.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस तरह अप्रैल-अक्टूबर, 2014 की तुलना में अप्रैल-अक्टूबर, 2015 के दौरान संचयी अप्रत्यक्ष कर संग्रह में 35.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। 2015-16 के दौरान इसमें लक्षित वृद्धि दर 18.8 फीसदी है।
रक्षा मंत्री द्वारा भारतीय सेना के लिए आंकड़े जुटाने वालेकेंद्र का शुभारंभ:
- रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 9 नवम्बर 2015 को भारतीय सेना के केंद्रीय डाटा केंद्र, सेना क्लाउड और डिजी लॉकर सुविधाओं का शुभारंभ किया.
बीकानेर में भारत-रूस का संयुक्त प्रशिक्षणईएनडीआरए-2015 शुरू:
- सातवां भारत रूस संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास आईएनडीआरए - 2015 महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ। दो टुकड़ियों ने कार्यक्रम में अपने अपने देश का ध्वज फहराने के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के सामने परेड किया।
बीसीसीआई ने कटक के बाराबती स्टेडियम को टेस्ट केंद्रोंकी सूची से बाहर किया:
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुंबई में आयोजित वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कटक, उड़ीसा के बाराबती स्टेडियम को नव घोषित टेस्ट स्थानों की सूची से बाहर किए जाने की घोषणा की.
सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉकी स्टेडियम राष्ट्र को समर्पित:
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 09 नवंबर 2015 को चार महीने के अंदर ही लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार सरदार बल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम को राष्ट्र को समर्पित कर दिया. विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस यह स्टेडियम भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 19 से 23 नवंबर तक तीन मैचों की सीरीज से पहले बनकर तैयार हुआ है.
भारतीय डाक विभाग द्वारा गोल्ड बांड योजना आरंभ:
- भारतीय डाक विभाग ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी गोल्ड बांड जारी का कार्य 6 नवम्बर 2015 से शुरू किया. यह योजना 25 नंवबर तक जारी रहेगी.
- बांड्स का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 नवम्बर 2015 को किया गया किन्तु जनता के लिए इसे 6 नवम्बर से उपलब्ध कराया गया.
आईआईटी परिषद द्वारा गठित विख्यात व्यक्तियों कीसमिति (सीईपी) ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी:
- प्रो. अशोक मिश्रा की अध्यक्षता के तहत आईआईटी परिषद द्वारा गठित विख्यात व्यक्तियों की समिति (सीईपी) ने 05 नवंबर, 2015 को भारत सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी।
प्रधानमंत्री के जम्मू और कश्मीर के लिए विकास पैकेजके प्रमुख बिन्दु:
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जम्मू और कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ रुपए के विकास पैकेज की घोषणा की। पैकेज की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार है:
- बाढ़ राहत पुनर्निमाण एवं बाढ़ प्रबंधन-7854 करोड़
पीएम मोदी की स्वर्ण योजनाओं पर आरबीआई ने दियेदिशानिर्देश:
- रिजर्व बैंक ने 8 नवंबर को सोने की मांग में कमी लाने के उद्देश्य से सरकारी स्वर्ण योजनाओं पर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 नवंबर को ही सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी), स्वर्ण मौद्रिकरण योजना (जीएमएस) और भारतीय स्वर्ण सिक्का (आईजीसी) योजना शुरू की है।
भारत ने विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में 11 पदक जीते:
- भारतीय खिलाड़ियों ने 6 नवम्बर 2015 को यूनान के पोर्टो कारेस में संपन्न विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में 11 पदक जीते.
वित्त मंत्रालय द्वारा सभी सेवाओं पर 0.5 प्रतिशत स्वच्छभारत उपकर लगाने का निर्णय:
- वित्त मंत्रालय ने 6 नवम्बर 2015 को उन सभी सेवाओं पर 0.5 फीसदी स्वच्छ भारत उपकर लगाने का निर्णय किया जिन पर वर्तमान में सेवा कर अदा किया जाता है. यह निर्णय 15 नवम्बर 2015 से प्रभावी होगा.
भारत में ग्रीनपीस का रजिस्ट्रेशन रद्द':
- पर्यावरण मामलों पर काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन ग्रीनपीस का भारत में रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है. ग्रीनपीस ने संकेत दिए हैं कि संस्था रजिस्ट्रेशन रद्द किए जाने को अदालत में चुनौती देहै।
Post a Comment